ज़ख्मों पर होती है बैंडज, उर्फी ने बनाई इससे अपनी ड्रेस
Image : Social Media
By Dipak Jaiswal
उर्फी जावेद हर बार एक नया अतरंगी फैशन लेकर आती हैं।
Image : Social Media
कभी घड़ी, ब्लेड, टेप और कभी कांच। उर्फी लोगों को सरप्राइज देने का कोई मौका नहीं छोड़ती।
Image : Social Media
उर्फी फैशन के मामले में जरूरत से ज्यादा जोखिम लेने से नहीं डरती हैं।
Image : Social Media
कई बार उर्फी को बिना कुछ पहने हाथ से भी अपने शरीर को ढकते देखा गया है।
Image : Social Media
उर्फी की अदाएं भी इतनी कमाल की हैं कि फोटो या वीडियो आते ही ढेर सारे लाइक और कमेंट्स आ जाते हैं.
Image : Social Media
इस बार भी उर्फी एक नया आइडिया लेकर आई है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये सिर्फ उर्फी ही कर सकती है।
Image : Social Media
देर से ही सही, उर्फी को हैलोवीन याद आ गई। उन्होंने अपने शरीर पर लगी चोट पर इस्तेमाल की गई पट्टी को लपेट रखा है।
Image : Social Media
लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने डार्क ब्लैक-मैरून कलर की लिपस्टिक लगाई है और हाई बन बनाया है।
Image : Social Media
उर्फी के इस हैलोवीन लुक को देख कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है तो कई लोग उनके इस एक्सपेरिमेंट की तारीफ कर रहे हैं.
Image : Social Media